इस तरह खुद को सताते क्यूँ हैं
प्यार करते हैं, छुपाते क्यूँ हैं
कितने पहलू हैं जिंदगानी के
हम शिकन माथ पे लाते क्यूँ हैं
चलिए जाने भी उन्हें दीजे अब
बीते लम्हों को बुलाते क्यूँ हैं
लोग घर-बार की निजी बातें
यूँ सरेआम सुनाते क्यूँ हैं
अंत में आँख छलक आती है
आप इतना भी हंसाते क्यूँ हैं
कुल पेज दृश्य
शुक्रवार, 16 जुलाई 2010
ग़ज़ल
न रोना ,मुस्कुराना चाहता है
खलिश दिल में दबाना चाहता है
पिता के व्यंग्य से आहत बहुत है
वो अब कुछ कर दिखाना चाहता है
रुपय्या सूद पर ले कर चला है
शहर जा कर कमाना चाहता है
सितारों की कोई चाहत नहीं है
मुनासिब मेहनताना चाहता है
जरुरी है नहीं बुजदिल ही होगा
ये मुमकिन है भुलाना चाहता है
खलिश दिल में दबाना चाहता है
पिता के व्यंग्य से आहत बहुत है
वो अब कुछ कर दिखाना चाहता है
रुपय्या सूद पर ले कर चला है
शहर जा कर कमाना चाहता है
सितारों की कोई चाहत नहीं है
मुनासिब मेहनताना चाहता है
जरुरी है नहीं बुजदिल ही होगा
ये मुमकिन है भुलाना चाहता है
गुरुवार, 1 जुलाई 2010
ग़ज़ल
बहुत लम्बी लड़ाई लड़ रहा है
क्यूँ अपनी जग हँसाई कर रहा है
वो उन गलियों को कैसे भूल जाये
उन्ही गलियों में उसका घर रहा है
इबादतगाह,गिरिजाघर,शिवालय
मगर होना है जो होकर रहा है
मै दुनिया से हूँ या दुनिया है मुझसे
भरम मन में मेरे अक्सर रहा है
मुकद्दर में भले सहरा लिखा है
कोई साया है जो सर पर रहा है
तजुर्बे का तकाजा तो यही है
सबेरा शाम से बेहतर रहा है
क्यूँ अपनी जग हँसाई कर रहा है
वो उन गलियों को कैसे भूल जाये
उन्ही गलियों में उसका घर रहा है
इबादतगाह,गिरिजाघर,शिवालय
मगर होना है जो होकर रहा है
मै दुनिया से हूँ या दुनिया है मुझसे
भरम मन में मेरे अक्सर रहा है
मुकद्दर में भले सहरा लिखा है
कोई साया है जो सर पर रहा है
तजुर्बे का तकाजा तो यही है
सबेरा शाम से बेहतर रहा है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)