कुल पेज दृश्य

सोमवार, 21 जून 2010

ग़ज़ल

वहां क्यूँ हैं जहाँ होने का कुछ मतलब नहीं मिलता
कोई आदत नहीं मिलती किसी से ढब नहीं मिलता

हकीकत में भटकना ही तुम्हे मंजूर है वरना
अगर तुम चाहते बढ़ना तो रस्ता कब नहीं मिलता

मुझे मालूम है ये दोस्ती भी टूट जाएगी 
लहू लहजा तो मिलता है मगर मजहब नहीं मिलता

वो होता है पसीने की चमकती बूँद में बैठा
बुतों को पूजने वालों को हरगिज रब नहीं मिलता

हमारा भी है दिल और दिल का बोलो क्या भरोसा है
मिलेगा अपनी मर्जी से यूँ  ही जब तब नहीं मिलता  

मंगलवार, 1 जून 2010

बिखरे बाल

माँ के बिखरे बालों से धीरे-धीरे उन पर हावी हो रही
अशक्तता का आभास मिलता है
पत्नियों के बिखरे बाल
उनकी व्यस्तता को बयान करते हैं
और उनका आकर्षण बढ़ा देते हैं 
दुनिया,
बिखरे बालों वाली कुंवारी लड़कियों को
संदेह की नज़रों से देखती है 
मूर्तिभंजक बुद्धिजीवी संकेत के तौर पर अपने बाल बिखरे रखते हैं
बिखरे बालों वाले कलाकारों को पारंपरिक रूप से प्रयोगधर्मी
समझा जाता रहा है
वैज्ञानिकों के बिखरे बालों से किसी को ऐतराज नहीं होता
किशोरवय लड़के शौक से रखते हैं बिखरे बाल
बिखरे बाल इज्जतदार लोगों की बदहवासी का सबूत माने जाते हैं
किसी फूटपाथी बच्चे के बिखरे बालों से उसकी
आंतों की चुभन जाहिर होती है.

तैंतीस वर्ष 2

तैंतीस वर्ष का राजनेता युवा माना जाता है
और मेहनतकश अधेड़ .
कॉरपोरेट दुनिया में तैंतीस साल के कर्मियों को
रखा जाता है 'ऊँची कार्य निष्पादन 'की श्रेणी में
मगर विज्ञापन जगत
उसके लिए 'Energic Thirty ' जरुरी मानता है
तैंतीस वर्ष के कवि का मोहभंग पूरा हो चूका होता है
लेकिन उसकी कविताओं में रह-रह कर घंटाघर की घड़ी  जैसा 
बजता है प्रेम
अथेलेटों के लिए तैंतीस वर्ष की उम्र अवकाश प्राप्ति का समय होता है
और किसी अविवाहित और बेरोजगार युवक के लिए तैंतीस वर्ष की उम्र में
ज़िन्दगी शुरू तक नहीं हुई होती.

ग़ज़ल

चलो मित्र इतिहास पढ़ें
आहट और आभास पढ़ें

लोकतंत्र की जीत पढ़ें
राजवंश का नाश पढ़ें

कुम्भकर्ण की नींद पढ़ें
रावण, अट्टाहास पढ़ें

आँखों में अपमान की मुद्रा
होठों पर उपहास पढ़ें

कहीं बिलखती भूख पढ़ें
कहीं तड़पती प्यास पढ़ें

यौवन की दहलीजों पर
खड़ें हैं जो मधुमास पढ़ें

नयनों में सारी पृथ्वी
आँचल में आकाश पढ़ें

गर्म शिशु के गालों सा
नर्म-नर्म अहसास पढ़ें

जिन्हें गृहस्थी बोझ लगे
वे सज्जन संन्यास पढ़ें

भाग-दौड़ में नित्य क्रिया
फुर्सत में अवकाश पढ़ें

आप गुफा में रहतें हैं
आप अवश्य प्रकाश पढ़ें.

हर मुश्किल आसाँ होगी
हम सम्मिलित प्रयास पढ़ें