चलो मित्र इतिहास पढ़ें
आहट और आभास पढ़ें
लोकतंत्र की जीत पढ़ें
राजवंश का नाश पढ़ें
कुम्भकर्ण की नींद पढ़ें
रावण, अट्टाहास पढ़ें
आँखों में अपमान की मुद्रा
होठों पर उपहास पढ़ें
कहीं बिलखती भूख पढ़ें
कहीं तड़पती प्यास पढ़ें
यौवन की दहलीजों पर
खड़ें हैं जो मधुमास पढ़ें
नयनों में सारी पृथ्वी
आँचल में आकाश पढ़ें
गर्म शिशु के गालों सा
नर्म-नर्म अहसास पढ़ें
जिन्हें गृहस्थी बोझ लगे
वे सज्जन संन्यास पढ़ें
भाग-दौड़ में नित्य क्रिया
फुर्सत में अवकाश पढ़ें
आप गुफा में रहतें हैं
आप अवश्य प्रकाश पढ़ें.
हर मुश्किल आसाँ होगी
हम सम्मिलित प्रयास पढ़ें
बेहतरीन .... बहुत खूब
जवाब देंहटाएंआप गुफा में रहतें हैं
जवाब देंहटाएंआप अवश्य प्रकाश पढ़ें.
बहुत सुंदर ... खास तौर पर अंतिम पंक्तिया ... लाजवाब !