कुल पेज दृश्य

शनिवार, 29 जनवरी 2011

ग़ज़ल

तुम्हारे होठ पर चुप्पी का ताला पड़ गया कैसे
न बोलोगे मिलेगी मुजरिमों को फिर सजा कैसे

वहम बम के धमाकों का सरे-बाज़ार,मंदिर में
न जाने अब छंटेगा मन से ये काला  धुआं कैसे

अगर चावल,मसाले,दाल शौपिंग मॉल बेचेंगे
रहेगी इस तरह जिंदा किराने की दुकां कैसे

जहाँ भूकंप में बिछ  गए कई इमारतों के शव
वहीँ ये फूस वाला झोंपड़ा साबुत बचा कैसे

हमारे नाव के जानिब हवा ना भी बहे तो क्या
भंवर के बीच में हारेंगे हिम्मत हम भला कैसे

2 टिप्‍पणियां:

  1. आज के हालात पर आपकी ग़ज़ल चिंता जता रही है... लम्बे बहर की ग़ज़ल पर भी बढ़िया नियंत्रण...

    जवाब देंहटाएं
  2. जहाँ भूकंप में बिछ गए कई इमारतों के शव
    वहीँ ये फूस वाला झोंपड़ा साबुत बचा कैसे

    बेजोड़...वाह...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं